चेम्बर भवन के शिलान्यास व शपथ ग्रहण में उमड़ा व्यवसाय जगत
Udaipur. चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिविजन के शिलान्यास व शपथ ग्रहण समारोह में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि संभाग के सम्पूर्ण व्यवसाय जगत के लिए बनने वाला चेम्बर भवन उत्कृष्ट व बहुपयोगी बने तथा सभी व्यापारियों व शहरवासियों के लिए उपयोग में आए।
उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी उदारतापूर्वक चेम्बर भवन के निर्माण में सहयोगी बनकर चेम्बर के स्वर्णिम इतिहास में अपना नाम अंकित कराएं। इससे पहले दीप प्रज्जवलन व संजीव जैन ने राष्ट्र वन्दना प्रस्तुित की। चेम्बर के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समारोह के सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, बेज लगाकर, उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर मेवाड़ी परम्परानुसार भावभीना स्वागत किया।
चेम्बर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने कहा कि कटारिया की प्रेरणा व नगर विकास प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष शिवकिशोर सनाढ्य के आशीर्वाद से चेम्बर भवन का सपना साकार होने जा रहा है। चेम्बर भवन निर्माण हेतु अध्यक्ष सिंघवी का चेम्बर में नवीन सदस्य के रूप में परम संरक्षक, संरक्षक एवं आजीवन सदस्य बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से समारोह में पारित किया गया। महामंत्री किरणचन्द्र लसोड़ ने बताया कि चेम्बर भवन बनने के पश्चात् सम्पूर्ण व्यवसाय जगत के लिए कई कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
मुख्य अतिथि कटारिया ने अध्यक्ष सिंघवी व उनकी कार्यकारिणी मुख्य सलाहकार फतहलाल जैन, सलाहकार जानकीलाल मून्दड़ा, अम्बालाल बोहरा, सुखचैन सिंह कण्डा, हनुमन्त कुमार तलेसरा, शब्बीर के मुस्तफा एवं किरणमल सावनसुखा, संरक्षक गणेश डागलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष हिम्मत बड़ाला एवं शिवकुमार बाफना महामंत्री किरणचन्द्र लसोड़, मंत्री सुखलाल साहू, अजय पोरवाल एवं राजमल जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश चावत, संगठन मंत्री दिलीप सामर, सांस्कृतिक मंत्री सुभाषचन्द्र मेहता, सदस्य के रूप में भेरूलाल शर्मा, शंकरलाल लोढ़ा, संजीव जैन, कुन्दनमल सामोता, कन्हैयालाल सिंघवी, चंचल कुमार अग्रवाल, आलोक पगारिया, जयेश चम्पावत, ओमप्रकाश खोखावत, डॉ अब्दुल सलाम, प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, रविन्द्रसिंह चौहान, अशोक शाह, सुरेन्द्र कुमार बाबेल, डॉ गजेन्द्र सामर, भंवरलाल जैन, राकेश जैन, महेश शर्मा, शान्तिलाल गांगावत एवं भंवरलाल सुहालका को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह गौरव के रूप में बोलते हुए नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूप कुमार खुराना ने कहा कि चेम्बर संभाग की सबसे बड़ी एवं प्रतिष्ठित संस्था है। चेम्बर शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने अन्तराष्ट्रीय हवाई सेवा एवं रेल सेवाओं में विस्तार के लिए चेम्बर द्वारा पहल करने पर बल दिया। समारोह गौरव नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने कहा कि चेम्बर सम्पूर्ण व्यवसाय जगत की प्रतिनिधि संस्था है। चेम्बर शहर के समुचित विकास में सदैव अग्रणी रहता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेम्बर ऑफ कॉमर्स डूंगरपुर के अध्यक्ष के. के. गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स बांसवाड़ा के अध्यक्ष शम्भू हिरण ने भी विचार व्याक्तग किए। अध्य क्षीय उदबोधन में धीरेन्द्रसिंह सच्चान ने कहा कि चेम्बर ही एक ऐसी संस्था है जो व्यापारियों के हितों की रक्षा करती है एवं प्रशासन व व्यापारियों के मध्य एक सेतु का कार्य करती है। सम्माननीय अतिथि मोहन माखीजा व घनश्या म नाचानी ने कहा कि चेम्बर ने व्यवसाय जगत के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी कई अभिनव कार्य किये हैं। अन्त में आर्किटेक्टस डी. के. खण्डेलवाल एवं प्रभावी मंच संचालन के लिए पगारिया को सम्मानित किया गया।