रोटरी क्लब मेवाड़ के पदस्थापना समारोह में घोषणा
Udaipur. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के पहले प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल के हाथों हुए पदस्थापना समारोह में क्लब संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा की कि क्लब 4-5 करोड़ रूपए की लागत का एक वृद्धाश्रम खोला जाएगा।
वे कल यूसीसीआई के चेम्बर भवन में रोटरी क्लब मेवाड़ के सत्र 2013-14 के आयोजित पदस्थापना समारोह में बोल रहे थे। साथ ही इस वर्ष सरकार द्वारा बालकों के सर्वांगिण विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं में एक नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य भी करेगा। इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी के रूप में पहले प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए उसे पूर्व में बनी राह पर चलने के बजाय अपनी राह स्वयं बनानी होगी। उन्होनें कहा कि उन्होंने रोटरी क्लब मेवाड़ को इस सत्र में एक नये क्लब के गठन का दायित्व सौंपते हुए कहा कि नए मिशन, नई सोच के साथ प्रत्येक रोटेरियन को समाज सेवा के लिए आगे बढऩा चाहिए।
विशिष्टह अतिथि यूसीसीआई अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने सत्र में क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले नेत्र रोग चिकित्सा शिविर के लिए टाया चेरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क सेवायें देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट् अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी उपस्थित थे। सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा ने प्रत्येक रोटेरियन का आव्हान किया कि वे सेवा के लिए अधिकाधिक लोगों को रोटरी से न केवल जोड़े वरन् स्वयं अग्रणी रहकर उन्हें भी पीडि़त मानव की सेवा के लिए साथ रखें। कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया।
इन्होंने ली शपथ : पदस्थापना अधिकारी प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने अध्यक्ष डॅा.अरूण बापना, सचिव सुरेश कुमार जैन, संरक्षक हंसराज चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष योगेश पगारिया, क्लब ट्रेनर कपूर सी. जैन, निवर्तमान सचिव अनिल मेहता, अध्यक्ष मनोनीत मुकेश चौधरी, राहुल अग्रवाल, फारूख कुरैशी, चेतनप्रकाश जैन, दिन्मय चौधरी, नरेश त्रिवेदी, राहुल हिरण, डॉ. हिमांशु गुप्ता, विनय राठी, नितेश कोठारी, प्रवीण गांधी, कमल शर्मा, संजय बोबरा, डॉ. लोकेश जैन, सुनीत ओरडिय़ा, पंकज भाणावत, संदीप सिंघटवाडिय़ा, डॉ. विजयलक्ष्मी बापना, पवन कोठारी, साधना मेहता व डॅा. रीना राठौड़ को शपथ दिलाई।
सत्र समापन समारोह-वर्ष 2012-13 का सत्र समापन समारोह भी आयोजित किया गया। पूर्वाध्यक्ष योगेश पगारिया व पूर्व सचिव अनिल मेहता सहित अतिथियों ने 29 सेवा सहयोगियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गत वर्ष क्लब को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए डॅा. मुकेश बडज़ात्या, डॅा. तरूण गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती करणपुरिया, सुधीर दुगड, के. एल. कोठारी, शर्मिला जैन, सरिता कपूर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष अरूण बापना ने कहा कि इस वर्ष बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही इस वर्ष अधिकाधिक चिकित्सा शिविर आयोजित कर पीडि़तों को राहत प्रदान की जाएगी। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष योगेश पगारिया ने स्वागत उद्बोधन दिया पूर्व सचिव अनिल मेहता विगत वर्ष किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में डॉ. रीना राठौड़ ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में सचिव सुरेश कुमार जैन ने धन्यवाद दिया। संचालन डॉ. लोकेश जैन ने किया। समारोह में सहायक प्रांतपाल निधि सक्सेना सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एंव पदाधिकारी उपस्थित थे।