बालाजी एनक्लेव का भूमि पूजन
जी प्लस आठ मंजिला दो वर्ष में बनकर होगी तैयार
Udaipur. रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्रणी नामों में शुमार भविष्य रियल होम डवलपर्स प्रा लि ने झीलों की नगरी के वासियों के लिए एक अनूठी आवासीय योजना का बुधवार को शुभारम्भ किया।
शहर के बीच सवीना-गोर्वधन विलास सौ फिट लिंक रोड पर प्रस्ताावित योजना में ग्रुप 2 बीएचके और 3 बीएचके 54 आवासीय फ्लैटों का निर्माण करेगा। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमेन दामोदर नागदा ने बताया कि उदयपुर में अपना आशियाना के सपने को साकार करने के लिए इस आवासीय योजना का निर्माण किया जाएगा। इसमें सभी फ्लैट लग्जसरी बनाए जाएंगे जिनमें पीओपी, पेन्ट,लाइटें, पंखे, गीजर, वार्डरोब, मोड्यूलर किचन, ग्रेनाइट प्लेटफार्म के साथ विक्ट्रीफाईड टाईल तथा मार्बल लगाया जाएगा। फ्लैट्स में हवा, रोशनी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। एनक्लेव में दो लिफ्ट, फायर फाईटर, गार्डन कि सुविधाएं उपलब्ध होगी। अपार्टमेन्ट में बेसमेन्ट, स्टील्डट, ग्राउन्ड फ्लोर पर सभी फ्लेट्स ऑनर के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। जी प्लस आठ मंजिला इमारत में 54 फ्लैट होंगे। शहर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित यह स्थान सर्ववातावरणीय अनुकूल है। बालाजी एनक्लेव दो वर्षों में बनकर तैयार होगा जिसमें सभी बैंकों तथा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से लोन की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रुप के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि 17 हजार वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाले इस अपार्टमेन्ट को वास्तु के अनुरूप भूकम्परोधी स्ट्रकचर पर बनवाया जाएगा। विश्वस्तरीय फ्लोरिंग और सुरक्षा कि व्यवस्था होगी। ग्रुप के अरविन्द मेहता ने बताया कि अपार्टमेन्ट में डोर फ्रेम, मेटल डिटेक्टर, हेण्ड हेल्डमेटल डिटेक्टर ओर सीसीटीवी केमरे लगवाए जाएंगे। लान्चिग अवसर पर फ्लैटस की किमत 2600 रू. प्रति वर्गफीट निर्धारित कि गई है। पहले आओ -बुक कराओ की तर्ज पर ग्राहकों को एक सप्ताह तक बुकिंग पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी।