Udaipur. नारायण सेवा संस्थान की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस व पोषाहार वितरण कार्यकम शुरू हो गया है।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि डांगियों की भागल, मंगरेल, नाड, पदमपुरा, आम्बावेला, उबेश्वर के निकट उपली व निचली वियाल के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 650-650 छात्र-छात्राओं को स्कूली ड्रेस व बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कुछ विद्यालयों में स्टेशनरी व बैग्ज भी बच्चों में वितरित किए गए।