Udaipur. उदयपुर के उभरते युवा कलाकार शौनकसिंह ‘सर्वनाम‘ की पेंटिंग प्रदर्शनी ‘ट्रू स्टेट ऑफ ट्रांस‘ नामक पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के बागोर की हवेली स्थित सभागार में सोमवार को संपन्न हुई। तीन दिनी इस प्रदर्शनी का तीन दिन में शहर के ख्यातनाम चित्रकारों ने अवलोकन कर सराहा।
शौनक ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में सुरेश शर्मा, शैल चोयल, आकाश चोयल, आर. के. शर्मा सहित अन्य कलाप्रेमी उपस्थित थे। शर्मा ने कहा कि पेंटिंग्स में कलाकार के मूल विचारों को चित्रित किया गया है और अपने विचारों का रंगों के साथ खूबसूरती से समावेश किया है। दर्शकों के अतिरिक्त कलाप्रेमियों ने भी प्रदर्शनी के विषय एब्सोल्यूट को काफी सराहा। कई दर्शकों ने कहा कि चित्र आत्मबोध कराने के लिए चिंतन करने की प्रेरणा देते हैं। चित्र शरीर और दिव्य आत्मा की पूर्ण अभिव्यक्ति करने में मदद करते हैं।