सड़कें बनी दरिया, दुपहिया वाहनों के पहिये डूबे
Udaipur. इतने दिन से तरसा रहे बादल आखिर आज बरस ही पड़े। शनिवार के बाद तरसाते हुए आज बरसे भी तो ऐसे हर किसी को खुश कर गए। मौसम का आनंद उठाने वालों के लिए फिर और क्याद चाहिए था। एक घंटे में सवा इंच वर्षा रिकार्ड की गई वहीं सीसारमा चार फीट चल पड़ी।
दोपहर दो बजे कुछ बूंदाबांदी हुई और छींटे गिरे लेकिन फिर रुक गए। करीब साढे़ तीन बजे बूंदाबांदी से शुरू हुई बरसात कुछ ही देर में झमाझम में बदल गई। झमाझम भी ऐसी कि अंदरुनी शहर में तो सड़कों पर काफी ऊपर तक पानी बह निकला। वाहन चालकों को भीगने में भले ही मजा आ रहा था लेकिन वाहन बंद न हो जाने की मजबूरी के कारण एक तरफ खडे़ होकर बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। जो पानी में नहीं रुके, अंततोगत्वा उन्हेंो अपने वाहन खींचकर मैकेनिक तक ले जाने ही पडे़। दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। ऐसी बारिश में देहलीगेट पर एक शवयात्रा को ले जाने वालों को भी खासी परेशानी हुई।
सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार शाम 6 बजे रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार उदयपुर शहर में 32 मिमी, फतहसागर गैंगहट पर 29, झाड़ोल में 32, अलसीगढ़-देवास में 32 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। शाम 6.15 बजे सीसारमा चार फीट पर चल रही थी। कैचमेंट क्षेत्रों में बारिश के कारण सीसारमा चल पड़ी जिसका पानी पिछोला में आता है।