Udaipur. स्व. कालूराम चौधरी व नाथीबाई की स्मृति में सवीना मेन रोड से. 9 तिराया स्थित निजी भूमि पर प्रथम कालू बा जल मन्दिर का स्वामी योगी प्रेमदास व स्वामी नीलकंठ स्वरूपदास ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
स्वामी प्रेमदास ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना धरती पर सर्वश्रेष्ठ मानवीय कार्य है। जल मंदिर के निर्माण से एक नहीं असंख्य लोगों व निरीह पक्षियों एंव पशुओं को पीने के लिए पानी मिलता है। गिरवरलाल चौधरी ने बताया कि इस निजी भूमि पर निर्मित इस जल मन्दिर में 24 घंटे पानी की उपलब्धता के लिए ट्यूबवेल व ठंडे पानी की मशीन लगाई गई है। साथ ही परिंदों के लिए परिडों व पशुओं के लिए सीमेन्ट के पानी के टब बनाये गये हैं ताकि वहां से कोई प्यासा न लौटे। समारोह में विधायक प्रकाश चौधरी, नारायण पटेल, भंवरलाल चौधरी, डालचन्द चौधरी, शान्तिलाल चेलावत, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, पूर्व विधायक रामलाल सोलंकी, दयालाल चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।