पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा
Udaipur. वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 जून, 2013 को समाप्त पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों में खनिज धातु के उत्पासदन में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कम्पनी ने 2,37,825 टन खनित धातु का उत्पादन किया जो कि गत वर्ष के 1,86,642 टन की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि हमारे वर्ष में 10 लाख मेट्रिक टन के उत्पादन के लक्ष्य के अनुरूप है। वित्तीय वर्ष 2014 की पहली तिमाही में कम्पनी ने क्रमशः 29,110 टन परिशोधित सीसा धातु एवं 77 टन चांदी का उत्पादन किया। गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में चांदी के उत्पादन में 9ः की वृद्धि हुई। यह वृद्धि हिन्दुस्तान ज़िंक की सिन्देसर खुर्द एवं जावर माईन्स खदान के कुशल सीसा एवं चांदी उत्पादन के प्रचालन के परिणामस्वरूप हुई। इसी अवधि में कम्पनी ने 173,000 टन रिफाइन्ड जस्ता उत्पादन किया।
वित्तीय वर्ष 2014 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने क्रमशः 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया तथा 1660 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तिमाही की तुलना में क्रमशः 8 व 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी के लगातार चल रहे समन्वेषण कार्यकलापों के फलस्वरूप अयस्क भण्डारों एवं संसाधनों में वृद्धि हुई है। कम्पनी के पास कुल संसाधन एवं आरक्षित अयस्क भण्डार 348.3 मिलियन टन है, जिसमें 35.1 मिलियन टन जस्ता-सीसा धातु एवं 910 मिलियन आऊंस चाँदी विद्यमान है, खदानों की आयु 25 वर्ष है तथा खदानों में लगातार उत्पादन जारी है ।
हिन्दुस्तान जिंक विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है और भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक के साथ दुनिया में अलौह धातु क्षेत्र उत्पादन में भारत का नेतृत्व भी करता है। हिन्दुस्तान ज़िंक भारत की जिंक आपूर्ति पर 85 प्रतिशत नियंत्रण रखता है। विनिवेश के पश्चात् हिन्दुस्तान ज़िंक का उत्पादन 170,000 टन से बढ़कर आज 10 लाख टन हो गया। कंपनी विनिवेष के उपरान्त खदानों, स्मेल्टर्स, केप्टिव पावर, चांदी और पवन ऊर्जा क्षेत्र में 12,000 करोड़ रु. का निवेश कर तीन बड़ी परियोजनाओं का सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है।
पर्यावरण एवं जल संरक्षण के तहत हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा उदयपुर मे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की पहल की गई है जो कि न सिर्फ शहर को स्वच्छ रखने मे उपयोगी साबित होगा बल्कि इससे पानी की सार्थक बचत भी होगी। इसी प्रकार हिन्दुस्तान ज़िंक तीन जिलो मे निर्मल भारत अभियान के तहत् 30,000 ग्रामीण शौचालयों का निर्माण, राज्य सरकार के साथ भागीदारी में कर रहा है। हाल ही में हिन्दुस्तान ज़िंक ने वेदान्ता हिन्दुस्तान ज़िंक हार्ट हॉस्पिटल के उन्नियन का कार्य पूरा किया जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया तत्पश्चात इस अस्पताल मे ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।