Udaipur. मंत्रालयिक कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा सम्मानजनक वेतनमान नहीं दिये जाने के विरोध में वाहन रैली निकाली। सम्मानजनक वेतनमान नहीं दिये जाने के विरोध में राज्य के 70 हजार मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिले के भी करीब एक हजार कर्मचारी गुरुवार से आन्दोलन में हिस्सा ले रहे हैं।
जिलाध्यक्ष दीपलाल पालीवाल ने बताया कि कर्मचारियों के अवकाश पर जाने से कलक्ट्रेट, शिक्षा, चिकित्सा, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग, जिला परिषद, लोकल फण्ड ऑडिट, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, केन्द्रीय कारागृह, जिला उद्योग सहित विभिन्न तहसील कार्यालयों में भी कार्य ठप है।
आंदोलन के दूसरे दिन कर्मचारियों ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज से वाहन रैली निकाली जिसे जिलाध्यक्ष दीपलाल पालीवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली हॉस्पीटल से चेटक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट होकर कलक्ट्रेट पहुंची, जहां दो घण्टे तक जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर मोहम्मद यासीन पठान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
रैली से पूर्व कर्मचारियों की आम सभा आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रांगण में हुई जिसे जिला कलक्ट्रेट के अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, आरटीओ के अध्यक्ष सुदर्शन भटनागर, शिक्षा के मनोज वैष्णव, राज्य बीमा के नर्बदाशंकर मेनारिया, जिला परिषद के गोपाल लोढ़ा, लोकल फण्ड ऑडिट के गोवर्धन सालवी, जन स्वास्थ्य अभि. विभाग के गजेन्द्र सिंह, रमेश उपाध्याय, नारायण मेनारिया, पुष्कर गौड़, संजय जैन, मुकेष सालवी, प्रदीप गहलोत सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए आंदोलन को एकजुटता व पूरी ताकत से चलाने का संकल्प किया।