Udaipur. मंदिरों एवं अपने-अपने गुरुजनों के अतिरिक्त निजी संस्थानों और विद्यालयों में भी गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
नारायण सेवा संस्थान की ओर से बड़ी में संस्थापक कैलाश ‘मानव’ ने माता वैष्णोदेवी के पूजन व गुरुदेव पं. आचार्य राम शर्मा के पुण्य स्मरण के साथ पोलियो चिकित्सा के लिए रोगियों को प्रसाद वितरित किया। निदेशक वंदना अग्रवाल, जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा व जगदीश आकाश आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संयोजन महिम जैन ने किया।
गीत, कविता के जरिये बताई गुरु की महिमा
देबारी स्थित पायोनियर पब्लिक स्कूल में छात्रों ने गीतों, कविताओं व श्लोक के माध्यम से गुरु की महिमा बताई। अध्यक्षता चेयरमेन नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। प्राचार्या ज्योत्सना जैन व गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन पूजन किया। ततपश्चात सभी बच्चों ने भी मां सरस्वती का पूजन करने बाद गुरू वदंना करते हुए उनका माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर गुरुजनों का सममान किया। प्राचार्या ज्योत्सना जैन ने बताया कि अरविन्द सिंह चुण्डावत, जयेश गायरी, सुदर्शन शर्मा, ईश्वर, प्रियांशी माली, उत्तम शेखावत आदि बच्चों ने गीत, कविताओं व श्लो,कों की प्रस्तुति देकर गुरु की महिमा का बखूबी वर्णन किया। संचालन मोनिका पंवार व मीनाक्षी उदावत ने किया।
इनरव्हील क्लब : इनरव्हील क्लब की ओर से पंचवटी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरूपूर्णिमा पर्व मनाया गया। छात्राओं ने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि छात्राओं ने इनरव्हील क्लब सदस्योंथ की मौजूदगी में गुरुजनों का माल्यार्पण कर व उपहार भेंट किए व अध्यापिकाओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह में सचिव स्नेहलता साबला, सोनल खमेसरा, आशा तलेसरा, कुसुम राठी, सुन्दरी छतवानी, अरूणा जावरिया, सीता पारीख व आभा स्वरूप उपस्थित थी।
एमडीएस : एमडीएस स्कूल की से. 3 व प्रतापनगर शाखा में ट्रस्टी पुष्पादेवी सोमानी व प्राचार्या निधि माहेश्वरी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। विद्यार्थियों ने गुरू वंदना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने विद्यार्थियों को गुरू पूर्णिमा का महत्व व गुरू का हमारे जीवन में महत्व बताया।