राजस्थान विद्यापीठ में नए विभाग का शुभारंभ
Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में ज्योतिष व वास्तु संस्थान का शुभारंभ गुरु पूर्णिया पर विधि-विधान से हुआ।
संस्थान की विभागाध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा शर्मा ने बताया कि संस्थान का शुभारंभ चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग, वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत एवं रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा के सान्निध्य में हुआ। चांसलर प्रो. गर्ग ने कहा कि आज के दिन गुरू के प्रति नतमस्तक हो कर कृतज्ञता करने का दिन है। गुरु के लिए पूर्णिमा से बढकर और कोई तिथि नहीं हो सकती। जो स्वयं में पूर्ण है, वही तो पूर्णत्व की प्राप्ति दूसरों को करा सकता है। शिष्योंी के जीवन में ज्ञान रूपी किरणें बिखेरता है। चांसलर सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, डॉ. मंजू माडोत, घनश्यारम सिंह भीण्डर, निजी सचिव कृष्णसकांत नाहर सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।
कर्मकाण्ड व पूजा पद्धति : विभाग द्वारा ज्योतिष एवं वास्तु के विभिन्न पाठयक्रमों का अध्ययन कराने के साथ साथ प्रायोगिक तथा व्यागवहारिक ज्ञान भी दिया जायेगा। साथ ही कर्मकाण्ड व पूजा-पद्धति के विभिन्न तरीकों को प्रायोगिक रूप से विभिन्न विद्धानों द्वारा कराया जाएगा। साथ ही समय समय पर सेमीनारों का आयोजन भी किया जाएगा।