Udaipur. गुरु नानक कन्यां महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए तीन दिनी शिविर का समापन गुरुवार को हुआ जिसमें उनके आधार कार्ड बनवाए गए।
प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में कई छात्राओं के आधार कार्ड नहीं बने थे। इसलिए यहां विशेष शिविर लगवाकर उनके आधार कार्ड बनवाए गए। मुख्यदमंत्री उच्चक शिक्षा छात्रवृत्ति में उसकी आवश्यनकता महसूस की जा रही थी। शिविर में करीब 700 छात्राओं के आधार कार्ड बने।