Udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के प्रताप नगर स्थित कंप्यूटर सभागार में शुक्रवार को क्वालिटी एश्योरेंस एन्ड अचिविंग द स्टैण्डर्ड पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगी।
कार्यशाला चेयरमैन प्रो. जी. एम. मेहता ने बताया कि कार्यशाला में अकादमिक कार्यकर्ता, विषयों के विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी एवं पालिसी मेकर्स क्वालिटी एश्योरेंस एन्ड एक्रेडिटेशन, एनबीए एक्रिडिशन सिस्टम तथा प्रोसेस एंड क्वालिटी एश्योरेंस सिस्टम पर चर्चा की जाएगी।
आएंगे विशेषज्ञ : कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि ए.आई.सी.टी.इ. के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आर. नटराजन, धीरुभाई अम्बानी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, गांधीनगर के निदेशक, प्रो. एस. सी. सहस्रबुधे तथा हैदराबाद इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज के सलाहकार प्रो. एस. के. वर्मा उच्च शिक्षा में क्वालिटी, स्टैण्डर्ड, नैक एवं एन.बी.ए. एक्रेडिटेशन पर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। कार्यशाला में शुक्रवार प्रातः 9:30 बजे प्रतिभागियों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन होगा। उदघाटन सत्र के बाद, तीन महत्वपूर्ण सत्र होंगे अंत में विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।