udaipur. केन्द्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार सुबह मॉस्को की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गईं। वे वहां भारतीय अचल-सम्पत्ति विकासकर्ता संघ के परिसंघ (सीआरईडीएआई) के 13 वें राष्ट्रीय सम्मेलन (एनएटीसीओएन) में भाग लेंगी।
डॉ. व्यास कल सम्मेलन के विषय सभी कठिनाइयों से उबरने वाले शूरवीर सम्पत्ति के अधिकारी होते हैं पर मुख्य भाषण देगी। इस सम्मेलन में ब्रिटेन, अमेरिका, मध्यपूर्व, अफ्रीका और एशिया के विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसमें सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ न केवल बाजार की मंदी से निपटने के अपने अनुभव बताएंगे, बल्कि चुनौतीपूर्ण समय में पूंजी एकत्रा करने और निवेश जुटाने के वैकल्पिक उपायों का पता लगाने के बारे में भी विचार रखेंगे। सम्मेलन के दौरान फिनलैंड और अफ्रीका के विशेषज्ञ आवास के क्षेत्रों में तौर-तरीकों, प्रक्रियाओं और तकनीकों के बारे में जानकारी देंगे, जिससे भारतीय बाजार में प्रवेश का रास्ता खुलेगा।
भारतीय शिष्टमंडल 28 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग जाएगा और वहां भारतीय प्रवासियों के साथ बैठक के साथ उनकी यात्रा सम्पन्न होगी। सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास उनके सम्मान में रात्रि भोज भी देगा। डॉ. व्यास 29 जुलाई को रूस के अधिकारियों के साथ सामाजिक आवास विषय पर एक बैठक में भी भाग लेंगी।