udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज रोटरी बजाज भवन में मानसून उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों की मनमोहक संगीतमय गीत, नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। समारोह में मानूसन क्वीन लहरिया प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में मंजू सिसोदिया ने राजस्थानी गीत ’ सावण सुरंगो सरसावणों,यादवो भरमोड़ो मन भावणी,‘ डॉ. प्रदीप कुमावत ने गीत ’रिमझिम गिरे सावन, उर्वशी सिंघवी ने गीत ’मौसम है आशिकाना, ए दिल कहीं से उनको ऐसे ढूंढ लाना.., पर सुरीली एंव मधुर आवाज ने सभी आल्हादित कर दिया। लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने सावन पर स्वरचित कविता प्रस्तुत कर उपसिथत सदस्यों की तालिंया बटोरी। निधि बोहरा ने ’बरसो रे मेघा,बरसो रे मेघा..‘, श्रीमती गिरिराज शर्मा ने बिन्दिया चमके चूड़ी खनके लोग मारे लशकारे.., गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
लहरिया पहने हुई 50 महिलाओं ने मानूसन क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रभा सिंघवी प्रथम, इन्द्रा मुर्डिया द्वितीय, व सुचिता नागौरी तृतीय रही। कार्यक्रम के अन्त में हाऊजी का आयोजन रखा गया। मेहता ने बताया कि सावन माह के दौरान और भी विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें राजस्थानी तीज-त्यौहरों को विशेष महत्व दिया जाएगा। सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि 4 अगस्त को क्लब द्वारा विशाल आर्थोपेडिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होनें आगामी सप्ताह क्लब द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों की सूचनाएं दी।