महावीर इन्टरनेशनल द्वारा सावन उत्सव पर संगीतमय कार्यक्रम
Udaipur. महावीर इन्टरनेशनल द्वारा अलका होटल में सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गायक डॅा. नीरव हिंगड़ ने मधुर आवाज में संगीत की शानदार शाम में गीतों की एक से बढक़र एक प्रसतुति दी जिस पर उन्हें सदस्यों की तालियों की भरपूर दाद मिली।
डॉ. हिंगड़ ने कार्यक्रम की शुरूआत बरसात के मौसम के नाम की जिस पर उन्होंने गीत ’जिन्दगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात..‘, ’रूख से ज़रा नकाब उठा दो मेरे हुज़ूर..‘, ’अहसान तेरा होगा मुझ पर..‘, ’पुकारता चला हूं मैं ..‘ ’लाखों है दिल वाले.. ‘ के साथ ही श्रोताओं की फरमाईश पर ’सुहानी रात ढल चुकी..‘की प्रस्तुति दी तो हॉल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में डॅा. हिंगड़ ने जगजीतसिंह-चित्रा द्वारा गायी गज़ल ’मिल कर जु़दा हुए..‘ पर सभी के मुंह वाह निकला।
प्रारम्भ में महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष डॅा. एन. एस. खमेसरा ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाने हेतु निकट भविष्य में बाल संस्कार शिविर आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरचन्द मेहता ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्य निसन्देह सराहनीय है। शिक्षाविद् दौलतसिंह कोठारी व पूर्व अध्यक्ष डॅा. के.एल.कोठारी ने भी समारोह को संबोधित किया। अंत में धन्यवाद दौलत भंसाली ने दिया। संचालन सचिव वर्धमान मेहता ने किया।