udaipur. इनरव्हील क्लब, उदयपुर द्वारा स्तनपान चेतना सप्ताह का शुभारम्भ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा के छात्राआें के मध्य मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. ज्योति चौधरी के तथ्यात्मक उद्बोधन के साथ हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नवजात शिशुओं को एक घण्टे के अन्दर पिलाया जाने वाला माँ का शुरूआती दूध (खींस या कॉलेस्ट्रम) से बच्चों को जीवन भर एलर्जी, दमा, एक्जीमा जैसी बीमारियों से लडऩे की शक्ति मिलती है। छ: महिने तक केवल स्तनपान कराये जाने से शिशु कुपोषण का शिकार नही होता एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्तन और अण्डाशय का कैन्सर होने की संभावना नगण्य हो जाती है। डॉ$ चौधरी ने बताया कि छात्राआें को बाल्यावस्था में पौष्टिक आहार ही ग्रहण करना चाहिये जिससे शरीर का विकास संतुलित हो। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मधु नाहर ने कहा कि माँ का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला धाकड़ ने छात्राआें को स्तनपान सम्बन्धी प्रश्न पूछे, जिनका सही उत्तर देने वाली छात्राआें को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा प्रकाशित ‘‘माँ का दूध अमृत पान – कुछ अनजाने तथ्य’’ लिफ्लेट का विमोचन श्रीमती सुन्दरी छतवानी ने डॉ$ चौधरी द्वारा कराया। सभी उपस्थित छात्राओं को इसकी एक प्रतिलिपि प्रदान कर यह आग्रह किया गया कि इसे आप अपनी बड़ी बहिन, भाभी, माँ को पढ़वाये एवं इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये। मुख्य अतिथि को मोमेन्टो श्रीमती सोनल खमेसरा ने भेंट किया। सचिव श्रीमती स्नेहलता साबला ने सभी का आभार व्यक्त किया।