Udaipur. इनरव्हील क्लब ने शनिवार को ग्रामीण व आदिवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया। इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों ने प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मित्रता का धागा बांधकर अनुरोध किया कि वह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के मध्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सावधानियों के साथ स्तनपान लाभ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी फैलावें।
क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंजू हिंगड़ ने कहा कि स्तनपान कराने वाली महिलाएँ तनाव मुक्त रहे एवं बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करें तथा कम से कम छह माह तक मां का दूध अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि स्तनपान से महिलाएँ स्तन व बच्चेदानी के कैन्सर से बच सकती है। भारत में 1000 महिलाओं में से 14 महिलाएँ इन कैन्सर रोगों से ग्रसित रहती है। दूध पिलाने वाली महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देने के साथ गुड़ अधिक खाना चाहिये। इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है। सचिव स्नेहलता साबला ने मित्रता दिवस पर प्रकाश डाला एवं अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। मधु नाहर एवं पुष्पा कोठारी ने महिलाओं से प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाली महिला का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंकज मट्टा व अंजना जैन भी उपस्थित थी।