Udaipur. सांसद रघुवीर मीणा ने झामरकोटड़ा बैस केम्प पर झामेश्वर अस्थायी ठेका यूनीयन मजदूर संघ द्वारा दिए जा रहे धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि 500 मीटर गहरी खदान में काम करने वाले श्रमिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मिलनी चाहिए। कई श्रमिकों के 10-15 वर्षों से वेतन में वृद्धि नहीं हुई है।
इतनी गहरी खदान में मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है। दुर्घटना होने पर भी आर.एस.एम.एम. या ठेकेदार द्वारा कोई सहयोग राशि नहीं दी जाती है। सांसद मीणा ने मजदूरों को बताया कि वे पूरी तरह से उनके आंदोलन के साथ है। मुख्यमंत्री जी एवं आरएसएमएम के एमडी से बात कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाएंगे एवं मजदूरों को उनका हक दिलवाएंगे।
मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सांसद को सौंपा और इन मागों पर जल्द ही कार्यवाही कराने की मांग की। धरना स्थल पर चांसदा सरपंच शंकरलाल मीणा, लकडवास सरपंच जग्गूराम मीणा, देहात सेवादल अध्यक्ष दयालाल चौधरी, कौशल नागदा, अर्जुन मेनारिया, देवेन्द्र मीणा, विष्णु पटेल, मदन पंडित, बबलू टांक, सहित यूनियन के हेमन्त मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य विजयसिंह, भगवतीलाल चौधर सहित धरने पर 500-600 श्रमिक उपस्थित थे।