Udaipur. हाईकोर्ट बैंच की मांग सिर्फ अधिवक्तािओं की नहीं है। यह आम जनता का आंदोलन है और जिसमें आम आदमी भी कटिबद्ध हैं। हाईकोर्ट की खण्डिपीठ लेकर रहेंगे। अधिवक्ताकओं ने 12 अगस्त से प्रस्ता वित धरना-आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसा ही कुछ फीडबैक मिला जब अधिवक्तात मेवाड़-वागड़ में पहुंचे।
संघर्ष समिति ने आम जनता से आग्रह किया कि आंदोलन अधिवक्ता वर्ग विशेष का नहीं है बल्कि यह क्षेत्र की गरीब, पिछड़ी जनता के हितों के लिए एवं उन्हें सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए चलाया जा रहा है। इसलिए आम नागरिक व सामाजिक संगठन दिनांक 12 अगस्त को शांतिपूर्ण आंदोलन में अपनी अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करवाकर क्षेत्र की वाजिब मांग को पूरी करने में सक्रिय सहयोग दें। आंदोलन में सहयोग के लिए अधिवक्ताओं ने स्वैच्छिक अंशदान बार की वित सचिव स्वाति रॉबर्ट एवं अधिवक्ता भूमिका चौबीसा, देवेन्द्र सिंह झाला, कैलाश भारद्वाज, प्रकाश घुस्सर आदि को जमा करवाई।
इस संबंध में हुई संघर्ष समिति की बैठक में संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांतिलाल पामेचा, जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा़, महासचिव मनीष शर्मा, बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता गोतमलाल सिरोया सहित कई अधिवक्ताश मौजूद थे।