5 करोड़ की जल योजना स्वीकृत
Udaipur. ग्राम पंचायत तीतरड़ी की गोकुल विलेज, आर. के. पुरम आदि कॉलोनियों में पीने के पानी के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ की जल योजना स्वीकृत की गई है। इससे करीब 15 लाख लीटर की टंकी का निर्माण किया जाएगा एवं कॉलोनियों की विभिन्न गलियों में करिब 12 किमी. पाइप लाइन डालकर प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य औनार सिंह सिसोदिया ने बताया कि योजना उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई। योजना से 1000 परिवार लाभान्वित होंगे। ग्रामवासियों द्वारा पंचायत समिति सदस्य व अध्यक्ष शिक्षा समिति गिर्वा ओनारसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में विधायक सज्जन कटारा एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक कटारा का माला पहनाकर आभार जताया गया। इस अवसर पर पूरणसिंह शक्तावत, मेघजी प्रजापत, शंकर प्रजापत, गोपाल सरपटा, अनिल आर्य, किशन सुहालका, विजय सिंह भाटी, मांगीलाल जोशी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।