राखी व अन्य कलात्मक वस्तुएं शामिल
Udaipur. एमपीयूएटी के होम साइंस कॉलेज में वस्त्र व परिधान अभिकल्पन विभाग की ओर से छात्राओं ने राखी व अन्य कलात्मक वस्तुओं की एक्ज़िबिशन लगाई। तृतीय व चतुर्थ वर्ष की छात्राओं द्वारा ट्रेडिशनल व मार्डन थीम्स् पर कई प्रकार की राखियाँ, बच्चों के लिए गिफ्ट पैकिंग, पूजा की सुन्दर थालियाँ, मौली-कुमकुम मिश्री पैकिंग इत्यादि तैयार किये गये।
कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से छात्राओं की व्यावसायिक क्षमता में निखार आता है। उनकी सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास सराहनीय है। महाविद्यालय की डीन प्रो. आरती सांखला ने बताया कि होम सांईस कॉलेज में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित पाठ्यक्रम चलाया जाता है जिससे छात्राएं स्वरोज़गार सृजित कर अपने व्यक्तित्व में निखार लाती है। हर विभाग की छात्राओं द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते है।
इस अवसर पर प्रो. आरती सांखला, डीन कॉलेज ऑफ होम सांईस, प्रो. रेनू मोगरा, विभागाध्यक्ष, फूड एण्ड न्यूट्रीशन विभाग तथा डॉ. प्राची अविनाश द्वारा लिखी गई प्रायोगिक पुस्तिका खाद्य परिरक्षण का विमोचन भी प्रो. ओ. पी. गिल द्वारा किया गया। वस्त्र एवं परिधान अभिकल्पन विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. मीनू श्रीवास्तव ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि छात्राओं को दो वर्ष तक व्यवसायिक व तकनीकी ज्ञान देकर उन्हें टेक्सटाईल सेक्टर तथा रेडिमेड उद्योगों का वर्क कल्चर सिखाया जाता है। इस अवसर पर प्रो. सुमनसिंह, प्रो. सुमन औदिच्य, प्रो. द्यृति सोलंकी, प्रो. रेनु मोगरा एवं महाविद्यालय के सभी संकायों के सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्राओं की कलात्मक क्षमता की सराहना की। प्रदर्षनी राखी तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभाग में आमजन के लिए अवलोकन व विक्रय हेतु जारी रहेगी।