जिला कलक्टर आशुतोष ने पदभार संभाला
Udaipur. गोवा निवासी नवनियुक्त जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडनेकर ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी उदयपुर को और सुन्दर बनाने तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्यादा लोगों को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में है।
वर्ष 2002 कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पेडनेकर ने कहा कि आदिवासी बहुल जिले में सभी जरूरतमंद व पात्र लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सहित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ मिले। शीघ्र ही देश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने जा रहा है जिसका पर्याप्त लाभ लोगों को दिलाना भी एक चुनौती होगी।
संभागीय मुख्यालय पर आईआईएम राजीवगांधी जनजाति विश्वविद्यालय खुलने से ‘एज्यूकेशन हब‘ बन रहे उदयपुर को इस क्षेत्र में और आगे ले जाने के लिए उन्होंने प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि उदयपुर में लोगों को ज्यादा रोजगार के अवसर सुलभ हो इसके लिए औद्योगिक इकाइयों में राज्य एवं राज्य से बाहर के निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले से होने वाले पलायन की रोकथाम से स्वरोजगार के अवसर बढा़ए जाएंगे। पेडनेकर इससे पूर्व अलवर, श्रीगंगानगर, बूंदी एवं धौलपुर जिला कलक्टर सहित राज्य के अन्य प्रशासनिक पदों पर भी सेवाएं दे चुके हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी स्थानान्तरित जिला कलक्टर्स को अपने पदों पर ज्वाइन करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।