महिला आयोग की अध्यक्ष ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं
Udaipur. राजस्थांन महिला आयोग की अध्य क्ष लाडकुमारी जैन के सामने टीआरआई सभागार में महिला जनसुनवाई में पहुंची महिलाओं की संख्या को देखकर लगा मानों अचानक महिला प्रताड़ना के मामलों में यकायक वृद्धि आ गई है।
इनमें पति द्वारा प्रताडि़त करने, भूमि विवाद को लेकर महिला से आये दिन मारपीट, विधवा एवं परित्यक्ता को पेंशन, पालनहार का लाभ दिलाने जैसी कई समस्याएं लेकर पहुंचीं। अध्यक्ष लाडकुमारी ने शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उपस्थित जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित किया। महिलाएं अपने साथ हुए अत्या चार और दुर्व्ययवहार का बखान करते करते जब रो पड़ीं तो जैन ने उन्हेंन सांत्वडना दी और कहा कि शिक्षा के माध्य्म से ही खुद में आत्माविश्वास पैदा करें। इससे पूर्व सुबह वे रेजीडेंसी स्कू ल में नियत समय से करीब ढाई घंटे देरी से पहुंची जब बालिकाओं को काफी इंतजार करना पड़ा। जैन ने अधिकारियों को दो परित्यक्ता महिलाओं के परित्यक्ता पेंशन व पालनहार योजना के तहत हाथों-हाथ आवेदन पत्र तैयार करवाए।
उन्होंने कहा कि आयोग महिला अधिकारों पर नीति निर्धारण के लिए प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच कर महिला-बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में बालिकाओं को घर से निकलते ही सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि बच्चे घर में माता पिता से और स्कूल में अध्यापकों से निरन्तर संवाद स्थापित करे और अपने आप को मजबूत बनाकर परिस्थितियों से मुकाबला करें।
इस दौरान जिला कलक्टर आशुतोष पेंढणेकर, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अनन्त कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्वेता फगेडि़या, कार्यक्रम अधिकारी रश्मि कौशिक, आयोग की सदस्य सहित बडी़ संख्या में महिलाएं मौजूद रही।