Udaipur. पेसिफिक विष्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्ययन एवं पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एवं एप्लाइड सांइसेज के तत्वावधान में रिसर्च मेथोडोलोजी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन विभिन्न अकादमिक सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
पेसिफिक विश्वविद्यालय में रिसर्च मेथोडलोजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के दूसरे दिन विभिन्न अकादमिक सत्रो में विषय विषेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। प्रो. एस. डी. पुरोहित ने “आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीच “ तथा “ रिसर्च एप्टीट्यूड“ विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए। सत्रों की अध्यक्षता प्रो. एस. सी. आमेटा एवं डॉ. हरिशंकर शर्मा ने की। पेसिफिक विश्वकविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रो. इन्द्रजीत सिंघवी ने शोध पत्र लिखने के तरीके पर प्रकाश डाला तथा प्रभावशाली शोध पत्र लिखने के लिए आवश्यक सावधानियों पर चर्चा की।
सत्र की अध्यक्षता डॉ. रक्षित आमेटा ने की। सुखाड़िया विश्वेविद्यालय में गणित के प्रो. अतुल त्यागी ने गणित के व्यक्तिगत एवं सामाजिक उपयोग एवं महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक शोध के हर क्षेत्र में “गणितीय मॉडल“ के रूप में गणित की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। सत्र की अध्यक्षता डॉ. अजय शर्मा ने की। शोध की मौलिकता के प्रमाण स्वरूप पेटेन्ट प्राप्त करने के लिए आवश्यंक कार्यवाही विषयक वार्ता प्रस्तुत की। सत्र की अध्यक्षता डॉ. अजय शर्मा ने की।
अन्त मे इस अवसर पर पाहेर के सचिव राहुल अग्रवाल ने समापन समारोह में बताया कि पेसिफिक विश्व विद्यालय ऐसे आयोजन भविष्य मे भी करता रहेगा जिसमें अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता में अभिवृद्वि होगी। संचालन एवं घन्यवाद ज्ञापन प्रो‐ सुरभि बैंजामिन ने किया।