Udaipur. एडवेन्ट प्रबंधन संस्थान में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एमबीए एवं बीएमएस के विद्यार्थियों को अनुशासन से रहने के साथ प्रबंधकीय शिक्षा पर जानकारी दी गई।
संस्थान के सचिव व संस्थापक अनिल शाह ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए प्रबंधकीय शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। अनिल शाह ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने व पूर्ण उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्थान में उलपब्ध समस्त सुविधाओं के पूर्ण उपयोग पर बल दिया। दूसरे सत्र में विनीत बया ने प्रबंध के विभिन्न पहलुओं और आयामों पर प्रकाश डाला तथा व्यक्तित्व विकास व अच्छे संचार कौशल के विकास पर बल दिया।
भोजन के बाद डॉ. दिपीन माथुर, समन्वयक एमबीए डॉ. कादम्बरी जैन, साक्षी चौहान एवं डॉ. विनीत जैन ने प्रबंध के सूत्र को प्रबंधकीय खेलों एवं चलचित्र के माध्यम से समझाया। विद्यार्थियों ने सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया एवं अपने कौशल का प्रदर्शन किया। संचालन प्रियंका मेहता ने किया।