उभयेश्वर महादेव का किया अभिषेक
Udaipur. शहर मानों धर्ममयी हो गया था जब एक साथ तीन-तीन की कतार में चल रहे कावडि़यों के मुंह से एक स्वधर में गूंज रहा था हर हर महादेव…। शिव के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था।
कावडि़ये सुबह गंगोदभव से कावड़ों में जल लेकर निकले और कावड़यात्रा के रूप में उभयेश्वर महादेव पहुंचे। यात्रा आयड़ से होती हुई अशोकनगर, शक्तिनगर, देहलीगेट, सूरजपोल सहित मुख्यव मार्गों से होती हुई मल्ला तलाई चौराहा से करीब 18 किमी. का सफर तय कर उभयेश्व र महादेव पहुंची। पूरे मार्ग में यात्रा का जगह जगह स्वारगत किया गया। स्वागत द्वार लगाए गए थे तो इनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। मार्ग में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था।