न्यायालय में धरना, बहिष्कार जारी
Udaipur. उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन जारी रहा। न्यायालय परिसर के बाहर न्यायालय प्रारम्भ होने के साथ ही गहमागमी रही और अधिवक्ताओं सहित कई संगठनों के सदस्यों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी एवं जिला संघर्ष समिति संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा के नेतृत्व में धरना देकर न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया।
अधिवक्ताओं का जोश देखने लायक था और बारिश के बावजूद भी धरना जारी रहा और वकीलों ने जोरदार नारेबाजी की। महिला एवं युवा अधिवक्ताओं की टोली ने कोर्ट चौराहे पर आमजन को हाईकोर्ट बेंच के समर्थन हेतु पर्चे बांटते हुए व्यापक जनसंपर्क किया। धरने को समर्थन देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट् पार्टी के जिला सचिव बंशीलाल सिंघवी, भारतीय जनता पार्टी के दलपत सुराना, विश्व हिन्दू परिषद् के खुमान सिंह चुण्डावत, शिवदल मेवाड के मनीष मेहता, बजरंग दल के गजेन्द्र सिंह राठौड, भारतीय जनता मजदूर संघ के मोहनसिंह राठौड़, कमलेन्द्रसिंह पंवार सहित एडवोकेट रोशनलाल जैन, अरूण व्यास, पन्नालाल मारू, जय कृष्ण दवे, शंभूसिंह राठौड, प्रवीण खण्डेलवाल, राजेश सिंघवी, नरपतसिंह चुण्डावत, अशोक सोनी, हुकुमराज सिंह राणावत आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला संघर्ष समिति के महासचिव मनीष शर्मा ने किया।
मीडिया समन्वयक ब्रजेन्द्र सेठ ने बताया कि इस बीच संघर्ष समिति का ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंच गया है जहां विधि सचिव एवं गृह सचिव के साथ हाईकोर्ट बैंच के मुद्दे को लेकर बातचीत कर इस क्षेत्र के तथ्यों से अवगत कराया गया है। प्रतिनिधिमंडल 14 अगस्ते को मुख्य सचिव से वार्ता करेगा और तब तक संभाग में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार रहेगा।