टीआरआई में 16-17 को लेंगे सुझाव
Udaipur. राजस्थान विधानसभा चुनाव – 2013 के लिये कांग्रेस चुनावी घोषणा-पत्र बनाने के लिए गठित चुनावी घोषणा पत्र समिति की गत दिनों जयपुर में हुई बैठक में उदयपुर संभाग का संयोजक सांसद रघुवीर मीणा को मनोनीत किया गया। उनके साथ सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत एवं विधायक सज्जन कटारा को रखा गया है।
बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव गुरदास कामत के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की उपस्थिति में हुई। चुनावी घोषणा पत्र में उदयपुर संभाग से सुझाव शामिल करने के लिए 16-17 अगस्तु को टीआरआई सभागार में बैठक होगी। इसमें संभाग के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रधान, नगरपालिका चेयरमैन, नगर अध्यक्ष, मंत्रीगण, निगम एवं बोर्ड के चेयरमेन, को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमेन, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविद्, आर्थिक विशेषज्ञ, पत्रकारिता एवं मीडिया से जुडे, छात्र संगठन से जुड़े छात्र नेताओं एवं समाजों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। ये सभी अपने सुझाव दोनों दिन सुबह 11 से शाम 7 बजे तक अपने सुझाव लिखित में संभाग की चुनावी घोषणा पत्र समिति को सौंपेंगे।
सांसद मीणा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी आमंत्रित कांग्रेसजन एवं प्रबुद्धजन लिखित में सुझाव कमेटी को सौंपेगे एवं अन्य कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव कमेटी को लिखित में प्रस्तुत कर सकता है। 25 अगस्त से पूर्व कमेटी की एक बार पुनः समीक्षा बैठक होगी। तत्पश्चात् उदयपुर संभाग से आए सुझावों को प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति को सौंप दिए जाएंगे।