फतहनगर में बारिश से तबाह हुई फसलें, मकानों के गिरने का सिलसिला जारी
फतहनगर. फतहनगर क्षेत्र में बारिश ने खरीफ की फसलों का जायका ही बिगाड़ दिया है। आधी से अधिक फसलें नष्ट हो चुकी है तथा बारिश के गिरने का यही क्रम जारी रहा तो किसानों के लिए मुसीबत पैदा हो जाएगी।
हजारों रुपए खर्च कर फसलें बोने के बाद फसल भी अच्छी ग्रोथ कर रही थी लेकिन अनवरत गिरती बारिश के कारण फसलें बर्बादी के कगार पर है। पिछले वर्ष ग्वार की फसल अच्छी हुई लेकिन कम पानी में होने वाली यह फसल इस मर्तबा बारिश के कारण पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। सडक़ तो सडक़ घरों के हालात भी नमी के कारण ठीक नहीं है। सोमवार की देर शाम भी फतहनगर में जमकर बारिश का दौर चला तथा 56 मिमी बारिश हुई।
बारिश से सनवाड़ में दो स्थानों पर मकान ध्वस्त हो गए। इससे पूर्व में ईंटाली एवं फतहनगर में बारिश के कारण दो मकान गिर चुके हैं। चंगेड़ी क्षेत्र में बारिश के साथ हवाएं चलने से फसलें जमीन पर बिछ गई। फतहनगर के धूणी क्षेत्र में भी पानी की निकासी का प्रबन्ध नहीं होने से क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। फतहनगर के बाजार में सडक़ें पूरी तरह से टूट चुकी है। इतना ही नहीं, पिछले दिनों जिन स्थानों पर डामरीकरण हुआ था वहां की सडक़ें भी जवाब दे गई है। ईंटाली में रात्रि को एक इंच बारिश हुई।