Udaipur. 64 वां जिलास्तरीय वन महोत्सव मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय एवं स्थानीय एवन पब्लिक स्कूल व स्टेनवर्ड पब्लिक स्कूल के 800 छात्राओं ने हर्षोल्लास से मनाया।
जिला कलक्टर आशुतोष पेंढणेकर एवं मुख्य वन संरक्षक के. के. गर्ग, वन संरक्षक के. सी. मीणा ने कल्पवृक्ष के पौधे मंत्रोच्चार के साथ रोपे। इस अवसर पर डीएसडब्यूश्व एवं स्पोटर्स काउंसिल के चेयरमैन दरियावसिंह चूंडावत, उप वन संरक्षक शैलजा देवल, उपवन संरक्षक उदयपुर (उत्तर) इन्द्रपाल सिंह मथारु एवं उपवन संरक्षक हरिणी वी. ने भी नीम, कचनार, पीपल एवं अमलतास के पौधे रोपे।
पौधोरापण के पश्चात विश्वविद्यालय सभागार में गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के.के.गर्ग ने कहा कि वन एवं वनो से प्राप्त लाभों को लेते हुए हम वन एवं पर्यावरण की अनदेखी कर रहे हैं। इस पर ध्यान दिया जाते हुए जन-जन को वन एवं पर्यावरण विकास से जोड़ना है। उन्होंने प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को पौधरोपण के कार्यक्रम में मन से सहयोग करने की अपील की है। के. सी. मीणा स्वागत भाषण में घटते हुए वनों को राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार वन महोत्सव को वृहद स्तर पर मनाये जाने पर बल दिया।