होंगे ध्वधजारोहण तो दी शुभकामनाएं
Udaipur. 67वें स्वाधीनता दिवस पर भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होने वाले समारोह में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उल्लेखनीय सेवा करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
समारोह की शुरुआत प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण के साथ होगी। इसके पश्चात पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड निकाली जाएगी। समारोह में महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़ने के बाद मुख्य अतिथि का उदबोधन होगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य एवं अन्य प्रदर्शन होंगे। इस बार मैदान पर एयरक्राफ्ट की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र होगी।
महापौर रजनी डांगी गुरूवार को शहीद स्मारक पर सुबह 7.45 बजे पार्षदों व कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रंद्धाजलि अर्पित करने के पश्चात नगर निगम भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
नारायण सेवा संस्थान में सेक्टर-4 स्थित मुख्यालय पर संस्थापक डॉ. कैलाश ‘मानव’ ध्वाजारोहण करेंगे। बलीचा स्थित ‘‘अपना-घर’’ में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। सेवा महातीर्थ बड़ी में सुबह 11.30 बजे वंदना अग्रवाल के निर्देशन में मूक-बधिर एवं प्रज्ञा चक्षु बालक-बालिकाएं देश भक्ति परक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के अमल का कांटा सूरजपोल स्थित कार्यालय पर 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी मनोहरलाल औदीच्य ध्वजारोहण करेगे। देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की मौजूदगी में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह पंचायतन यूनिट डबोक परिसर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि चांसलर प्रो. भवानीशंकर ध्वजारेाहण करेंगे। अध्यक्षता वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे।
फतहनगर. स्वाधीनता दिवस समारोह क्षेत्र में धूमधाम से मनेगा। इसको लेकर अंतिम दिन बुधवार को भी सभी शिक्षण संस्थाओं में बच्चे रिहर्सल में लगे रहे। नगर का मुख्य समारोह राउमावि में सुबह 9.15 बजे होगा। मुख्य अतिथि गोपाललाल गोयल होंगे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष गोकल गमेती करेंगे। महर्षि दयानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में बद्रीलाल अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। चंगेड़ी के मावि में रतनलाल भगवानलाल जाट की ओर से बच्चों को भोज दिया जाएगा।
दी शुभकामनाएं
आल इण्डिया कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं केन्द्रीय कार्यसमीति सदस्य डॉ. सी.पी. जोशी ने स्वतंत्रता दिवस की शहर वासियो को हार्दिक बधाई दी। केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, शराफत खान, अर्जुन राजोरा, महामंत्री राजेश जैन ने भी शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने 67वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। शहर जिला उदयपुर मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल, सहप्रभारी राकेश शर्मा ने भी शुभकामनाएं व बधाई दी।