एकता की घोषणा के बाद राजस्थान में भी हुई रिलीज
Udaipur. करणी सेना राजस्थान द्वारा जोधा-अकबर धारावाहिक के विरोध में बालाजी टेलीफिल्म्स की अक्षय कुमार अभिनीत “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा” को राजस्थान में रिलीज नहीं करने देने की चेतावनी के बाद एकता कपूर जयपुर पहुंची।
वहां उन्होंने श्री करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी से मुलाक़ात की और दोपहर में पत्रकारों से बातचीत कर धारावाहिक जोधा-अकबर से सम्बंधित आपत्तियों को दूर करने की घोषणा की. एकता ने कहा कि इस धारावाहिक का नाम बदला जाएगा एवं इसके पात्रों के नाम भी परिवर्तित किए जाएंगे। यदि जीटीवी इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो बालाजी टेलीफिल्म्स इस धारावाहिक के निर्माण से अपने को अलग कर लेगा. पत्रकार वार्ता में करणी सेना के पदाधिकारी भी मौजूद थे. एकता ने अपने धारावाहिक से राजपूत समाज को पहुंचे दुख के लिए माफ़ी भी मांगी. लोकेन्द्र सिंह कालवी ने पत्रकारों से कहा कि हम एकता कपूर के आश्वासन से संतुष्ट हैं और इस फिल्म का विरोध तत्काल वापस लेते हैं. जोधा-अकबर धारावाहिक के नाम बदलने तक हम इसका विरोध करते रहेंगे. इस अवसर पर मौजूद फिल्म वितरक संजय चतर ने बताया कि एकता व श्री करणी सेना के साथ समझौते के बाद दोपहर में ही राजस्थान के करीब अस्सी स्क्रीन पर फिल्म शुरू हो गई है.