मुख्यमंत्री का विरोध, सीपी-गिरिजा की जय-जयकार
Udaipur. उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर आज अधिवक्ता ओं ने रौद्र रूप दिखाते हुए सी. पी. जोशी एवं गिरिजा व्यास जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया। 19 अगस्त से सभी न्यायिक कार्य यथावत चलेंगे वहीं हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग पर आंदोलन भी जारी रहेगा।
हालांकि इस दौरान बारिश आ जाने से पुतला गीला हो गया था। उसको जलाने में भी अधिवक्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 12 अगस्त से अनवरत जारी आंदोलन के तहत अधिवक्ताओं में पुतला दहन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्व नारेबाजी भी की। मुख्यमंत्री का पुतला बनाकर उसका जुलुस के रूप में एक साथ जाते हुए कोर्ट चौराये पर दहन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख, सचिव अंकुर टांक, वित सचिव स्वाती रॉबर्ट, पुस्तकालय सचिव अभिनव द्विवेदी, संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांतिलाल पामेचा, जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबड़ा, जिला महासचिव मनीष शर्मा, संगठन मंत्री कैलाश भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में काफी तादाद में अधिवक्ता थे।
बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी ने बताया कि 19 अगस्तय से न्यायिक कार्यों को सुचारू रूप से किये जायेंगे तथा सभी अदालतों में सुचारू रूप से कार्य संचालित होगा।
संघर्ष समिति के निर्णयों को सभी सदस्यों को अवगत कराने के लिए सोमवार दोपहर 3 बजे साधारण सभा की बैठक होगी। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें आंदोलन में समाज के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थी संगठनों एवं प्रिन्ट मिडीया व इलेक्ट्रोनिक मिडीया के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।