गिरिजा का रक्षाबंधन पर तोहफा, गरीबों को 300 आवास भी मिलेंगे
फतहनगर. रविवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास ने फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के लोगों के लिए ११५ करोड़ की सीवरेज लाइन की घोषणा कर रक्षाबंधन का तोहफा दिया।
गिरिजा ने इसके अलावा कच्ची बस्तियों के विकास को लेकर 300 आवास निर्माण के लिए 50 करोड़ की राशि देने की बात भी कही। क्षेत्र में पेयजल में फ्लोराइड आने की शिकायत के मद्देनजर भी गिरिजा ने आश्वासन दिया। व्यास ने अण्डरब्रिज के काम को मंजूर बताते हुए काम जल्द शुरू होने की संभावना व्यक्ता कर आश्वस्त किया कि लम्बी दूरी की किसी एक रेल को रोका जाएगा। डॉ. व्यास ने राज्य सरकार द्वारा विकास के किए जा रहे कामों को गिनाते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि वे राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार लाएं। सभा को विधायक पुष्करलाल डांगी, जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, मनोहरलाल त्रिपाठी, हुकमीचंद पहाडिय़ा, इब्राहिम मंसुरी, बंशीलाल तेली, पालिकाध्यक्ष गोकल गमेती आदि ने भी सम्बोधित किया। डॉ. व्यास का पार्षद सज्जन कंवर ने शॉल व माला से स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक मावली कांग्रेस के अध्यक्ष जीतसिंह चुण्डावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोपीलाल अग्रवाल, अर्जुनलाल सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश बारबर, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मो. इरशाद, पूर्व युवक कांग्रेस जिला महासचिव मदनलाल प्रजापत, राजू उनिया समेत कई लोग मौजूद थे।
गिरिजा के संकेत के मायने: गिरिजा ने अपने भाषण के दौरान बार-बार सभा में मौजूद लोगों से कहा कि सरकार ने सभी को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया है। इस नमक का कर्ज आने वाले चुनावों में पुष्करलाल डांगी को जीता कर उतारें। डॉ. व्यास के भाषण के इस अंश के मायने स्पष्ट हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मावली से कांग्रेस पुन: विधायक डांगी को आजमा सकती है।
सीवरेज योजना में यह होगा : फतहनगर तथा सनवाड़ में बहुप्रतीक्षित इस योजना की लागत करीब ११५ करोड़ आंकी गई है। इसका तखमीना भी तैयार हो चुका है तथा सभा के दौरान ही गिरिजा के समक्ष इसे प्रस्तुत भी किया गया। इस तखमीने के बाद आगे से मंजूरी दिलाना अब डॉ.व्यास के हाथ में होगा। इस योजना के मंजूर होते ही नगर की सडक़ों,नालियों समेत अन्य कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस योजना से 45 हजार की आबादी तक लाभान्वित हो सकेगी। क्षेत्र के सभी गली मोहल्लों में सीवरेज बिछेगी। इसकी लम्बाई करीब 87 किलोमीटर की होगी। सभी रोड़ें सीमेंटशुदा होगी। दो पम्प हाउस, दो एसटीपी आदि भी इसी योजना में बनेंगे।
उद्घाटन किए बगैर गिरिजा मुड़ी : उदयपुर से फतहनगर में प्रवेश करते ही वार्ड 10 में महादेव मंदिर के यहां सामुदायिक भवन का उद्घाटन गिरिजा को करना था। गिरिजा का पार्षद विरेन्द्रसिंह रोजी, नारायणलाल मोर, ललितदास वैष्णव तथा क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के बाद गिरिजा को उद्घाटन करना था लेकिन गिरिजा उद्घाटन बगैर ही जाने लगी। दरअसल मंदिर की दीवार पर पट्ट लगा देखकर गिरिजा रवाना हो गई। बाद में विरेन्द्रसिंह रोजी ने गिरिजा को बताया कि पट्ट सामुदायिक भवन का है। इसके बाद ही गिरिजा ने उद्घाटन किया। गिरिजा यहां से शनि मंदिर पहुंची तथा दर्शनोपरान्त सनवाड़ के लिए रवाना हो गई। गिरिजा ने आमली, खेमपुर आदि पंचायतों में भी विभिन्न उद्घाटन किए। गिरिजा शाम को सात बजे रेल द्वारा मावली से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई। गिरिजा के आने से पहले विधायक, पालिकाध्यक्ष गोकल गमेती एवं पार्षदों ने सनवाड़ में आधा दर्जन से भी अधिक उद्घाटन किए।
डिजायर वालों से घिरी रही: गिरिजा फतहनगर-सनवाड़ दौरे के दौरान अधिकतर समय डिजायर वालों से ही घिरी रही। मंच पर भी कोई डिजायर के लिए तो कोई अपनी निजी समस्या का समाधान चाहने गिरिजा के पास जा पहुंचा। गिरिजा चंगेड़ी में जाट नेता शोभालाल जाट के यहां भी पहुंची तथा यहां से आमली व खेमपुर में कार्यक्रमों में शिरकत की।