फतहनगर. बालिका शिक्षा जरूरी है, यह हमारी मजबूरी है जैसे नारों से मावली तहसील का फलीचड़ा गांव शनिवार को गुंजायमान हो गया। अवसर था विकल्प संस्थान की आपणी लाड़ली ने स्कूल भेजो जागरूकता रैली का।
रैली का आयोजन संस्थान एवं फलीचड़ा मा.वि. के संयुकत तत्वावधान में किया गया। विकल्प संस्थान कार्यक्रम समन्वयक फैंसी ने वार्ता प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आपनी लाड़ली ने स्कूल भेजो अभियान में अधिक से अधिक नामांकन करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान जून से अगस्त तक चलाया जाता है। रैली गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से गुजरी तथा सभा में बाल विवाह से होने वाले नुकसान एवं बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की जानकारी दी। दिनेश जैन ने शिक्षा की मुख्य धारा पर प्रकाश डाला तथा कहा कि हमें शिक्षा के साथ जागरूकता लाना भी अति आवश्यक है। महिला हिंसा के खिलाफ विद्यार्थियों ने भी शपथ लेते हुए कहा कि हम अपनी पढ़ाई को निरन्तर जारी रखेंगे तथा स्वयं का बाल विवाह नही होने देंगे।