पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारियां
Udaipur. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जावर माइन्स एवं इडूपोइंट के तत्वाधान में 18 अगस्त को ग्रामीण संसाधन केन्द्र, जावरमाइन्स में 50 छात्रों के लिये डेढ़ माह की अवधि के लिए पुलिस कांस्टेधबल परीक्षा के लिये निशुल्क शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।
कम्युनिटी रिलेशन कार्यक्रम के तहत जावर माइन्स में इस प्रकार के शिक्षण की एक नई पहल शुरू की गई है। स्थानीय छात्रों में एक नई उमंग पैदा हुई है कि हिन्दुस्तान जिंक इस प्रकार के निशुल्क शिक्षण में भी कदम से कदम मिलाकर सामाजिक सरोकार के कार्य को अच्छी तरह से निर्वहन कर रहा है। यह एक सकारात्मक कार्य है जिसे जनता में दिल से स्वीकारा है। कार्यक्रम का उद्घाटन के. के. दवे, संस्थापन प्रधान एवं उपाध्यक्ष ने किया और अपने ओजस्वी संवादों से उपस्थित छात्रसमूहों में नया जोश उत्प न्नस किया। छात्रों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। दवे ने कहा कि ऐसे शिक्षण कार्य अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है जो स्थानीय छात्रों को नई दिशा देगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को कहा कि वे प्रकार के निशुल्क शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपने भविष्य की नींव मजबूत करें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो। उन्होंने इसी के साथ कम्युनिटी रिलेशन के तहत जावर माइन्स द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र राजसमन्द के महाप्रबंधक मारवाह ने छात्रों को ऐसे शिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ लेने और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर होने के बारे में कहा। मानव संसाधन के महाप्रबंधक शरद मिश्रा ने छात्र समूह को अधिक से अधिक इस निशुल्क शिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने को कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन हिन्दुस्तान जिंक, जावरमाइन्स के ग्रामीण विकास विभाग से सीएसआर अधिकारी अशोक कुमार सोनी ने किया।