Udaipur. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गुलाबबाग में लगे सखिया सोमवार के मेले में महिलाओं की खासी भीड़ रही। महिलाओं की नजरें लैदर बैग्स, चूडि़यों पर रही वहीं बच्चे अपनी ही मस्ती में रहे।
रक्षाबंधन के चलते खासी संख्या में ग्रामीण भी गुलाबबाग पहुंचे और झूलों का आनंद लिया। श्रावण मास के बाद अब भाद्रपद लग जाएगा जिसे भी बारिश के लिए जाना जाता है। झीलों के लबालब होने का अभी सभी को इंतजार है। अमूमन दोनों प्रमुख झीलें भर चुकी हैं। अब छलकने का इंतजार है।