बेटी बचाने व पौधरोपण के साथ संरक्षण का संकल्प
Udaipur. शहर में विभिन्न संस्थाओं, संगठनों ने रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को ही मना लिया। कुछ ने केन्द्रीय कारागार में तो कुछ ने अपने ही तरीके से पर्व की खुशी जताई। जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय में पौधों को राखियां बांधकर संरक्षण का संकल्प किया गया तो नारायण सेवा संस्थान एवं लायंस अमृत कलश, ज्योति कलश एवं शुभ कलश की ओर से केन्द्रीय कारागार में कैदियों को राखियां बांधी गई।
उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पंचायतन युनिट डबोक परिसर में लोक मान्य तिलक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं, ने तथा बेटी बचाओ अभियान से जुड़ते हुए कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों पर राखियां बांधी तथा संरक्षण का संकल्प लिया। हरा-भरा विद्यापीठ अभियान का शुभारम्भ चांसलर प्रो. भवानी शंकर गर्ग, कलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने 10 नीम के पौधे कार्यकर्ताओां के साथ रोप कर शुरूआत की। इस अवसर पर कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर, सचिव डॉ. लक्ष्मी नारायण नन्दवाना, डीन डॉ. शशी चित्तोडा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ शेलेन्द्र मेहता, डॉ. अमया गोस्वामी, डॉ कैलाश चौधरी राजोरा उपस्थित थे।
जेल में मनाई राखी : नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि भाई-बहिन के रिश्ते लेकर केन्द्रीय कारागार में सजायाप्ता लोगों से मिलकर उनकी सूनी कलाई पर राखी बांधकर बहिन का प्यार दिया। उन्होंने कहा कि अगर गलती रूलाती है तो राहे भी दिखाती है। मनुज गलती का पुतला है वह अक्सर हो ही जाती है। ‘‘जो कर ले ठीक गलती को उसे इंसान कहते है।’’ इस अवसर पर उन्होंने कैदियों को बीड़ी, शराब, गुटखा, तम्बाकू, मांस-भक्षण इत्यादि का त्याग करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के साधक जया शर्मा, दिलीप, भूपेन्द्र, गजेन्द आदि ने रक्षा सूत्र के साथ मीठाई एवं बिस्किट वितरण में सहयोग प्रदान किया।
कारागार में पहुंचे लायंस
लॉयन्स क्लब के अमृत कलश, ज्योति कलश एवं शुभ कलश के सामुहिक तत्वाधान में 51 विचाराधीन कैदियों को संभागीय अध्यक्ष रेणु भाटिया तथा शोभा मेवाड़ा के साथ शान्ता गजनवी, नैना पाण्डे, गौरी एवं अन्य 11 महिलाओं ने तिलक कर राखी बांधी, मिठाई बांटी। लॉयन पी. सी. मेवाड़ा के सहयोगी डॉ तनकर गजनवी, विनोद पाण्डे, महेन्द्र पाठक, डॉ. बलवन्त परिहार ने धार्मिक पुस्तकें तथा धार्मिक तस्वीरें कैदियों को बॉटी एवं जेलर कविया का तिलक कर पिताम्बर धारण करा सम्मान किया गया।
निजी बस में भी रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा
फतहनगर. रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए राजस्थान रोड़वेज ने फ्री यात्रा का एलान कर रखा है तो निजी बस संचालक भी इसमें आगे आने लगे हैं। निजी बस संचालक विष्णु पारासर ने भी मंगलवार को महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का एलान किया। विनायक बस सर्विस की बस प्रात: 7 बजे रायपुर से चल कर बोराणा,मोखुंदा,कुरज व रेलमगरा होते हुए फतहनगर पहुंचेगी। यही बस दिन में 3.30 बजे फतहनगर से रवाना होकर इसी मार्ग पर होते हुए रायपुर पहुंचेगी। इधर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर फतहनगर के बाजार में राखियों के काउंटर खूब सजे लेकिन ग्राहकी कम ही रही। कई दुकानदार ग्राहकी का इंतजार करते रहे। हालांकि बाजार में भीड़भाड़ रही लेकिन त्यौहारी ग्राहकी फीकी चल है।