रक्षाबंधन की खुशियां बदली गम में
फतहनगर. उदयपुर-जयपुर होलीडे सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को एक इंजीनियरिंग छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र पेसिफिक इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष में अध्यियन कर रहा था।
जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे हाइवे स्थित मेवाड़ ढाणी के समीप निलोद निवासी मनोज मेनारिया पिता स्व. बालकिशन मेनारिया (22) उदयपुर से जयपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। गाडी़ भी वहीं रोक दी गई तथा लोग एकत्र हो गए। सूचना पर फतहनगर थानाधिकारी मय जाब्ता पहुंचे। मामला जीआरपी थाने का होने से बाद में रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की। शव को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। रक्षाबंधन होने से भूपालसागर तहसील के निलोद गांव में मनोज की मृत्यु का समाचार मिलते ही खुशियां गम में बदल गई। हादसे के कारण उदयपुर-जयपुर होली डे 25 मिनट लेट हुई। इधर चित्तौड़ से उदयपुर जाने वाली लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई।