जीवन ज्योति हॉस्पिटल में पहुंचे अहमदाबाद के चिकित्सक
Udaipur. उदयपुर के नागरिकों को काफी समय से घुटनों एवं कूल्हे् में दर्द से निजात के लिए अहमदाबाद जाना पड़ रहा था। यह सुविधा अब जीवन ज्योति हॉस्पिटल में अहमदाबाद के चिकित्सकों ने ही उपलब्ध करा दी। यह कार्य लायंस क्लब अमृत कलश, ज्योति कलश एवं शुभ कलश के सामूहिक तत्वावधान में हुआ।
मध्यम एवं निम्नवर्ग के नागरिको की शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानी को डॉ. पी. सी. मेवाड़ा, अमृत कलश की अध्यक्षा शोभा मेवाड़ा ने निशुल्क इलाज का जिम्मा लिया। अहमदाबाद सीम्स हॉस्पिटल के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अतीत शर्मा, अमीर संघवी एवं पित्त व यकृत रोगों के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जयंत झाला ने बुधवार को यहां हॉस्पिटल में रोगियों की निशुल्क जांच, दवा एवं उपचार किया।
प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को जीवन ज्योति हॉस्पीटल में निशुल्क कैम्प जारी रहेगा। डॉ. मेवाड़ा, अमृत कलश की अध्यक्षा शोभा मेवाड़ा, डॉ. सरिता पालीवाल, महेन्द्र पाठक, दिनेश पाण्डे, दिनेश कटारिया, हेमन्त भागवानी, अशोक उपाध्याय आदि ने डॉक्टरों का हार्दिक स्वागत किया।