श्रद्धालुओं की बैठक में जताया रोष, सौंपेंगे ज्ञापन
Udaipur. आसाराम बापू के भक्तों की बनी योग वेदांत समिति की गुरुवार को शक्तिनगर स्थित भगवती माता मंदिर पर हुई बैठक में बापू के खिलाफ आरोप को गलत बताते हुए दुष्प्र चार पर रोष जताया गया।
समिति अध्यक्ष नारायण सुहालका ने बैठक में कहा कि सोची समझी साजिश के तहत बापू को बदनाम करने की नीयत से जोधपुर में हुए प्रकरण की दिल्ली में जाकर जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई। ब्रहमानंद गुवलानी ने बताया कि पूर्व में भी बापू पर लगे आरोप सभी निराधार साबित हुए। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता गिरिजा शंकर मेहता ने बताया कि सभी हिन्दू संतों को समय-समय पर निराधार आरोप साजिष के तहत लगाये जाते रहे हैं।
बैठक में सभी सदस्यों नें यह निर्णय किया कि शुक्रवार को राष्ट्राति व मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने हेतु जिले के श्रद्धालु सुबह 10 बजे चेतक सर्कल स्थित मोहता पार्क में एकत्र होंगे तथा मौनपूर्वक शान्ति मार्च करते हुए कलक्ट्रेूट पहुंचेंगे। बैठक में मूल चंद भागनानी, शंकरजी पेटीवाला, कमल बिलोची, प्रकाश गुप्ता, जगदीश तेली, हिम्मतराम शर्मा, चौसर लाल माली, सुनील झालोरा, मोहनजी पटेल, राजकुमार सचदेव, मदन जोशी, दीपक मोटवानी, आभा आमेटा, सीमा सिंह, मोना बहन आदि उपस्थित थे।