शीघ्र ही सडक़ों पर दौड़ेगा दूसरा रोटरी मोक्ष रथ
Udaipur. रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट एंव रोटरी क्लब उदयपुर के साझे में निर्मित रोटरी मोर्चरी बॉक्स का कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी एंव उद्योगपति मांगीलाल लुणावत ने लोकार्पण कर उसे जनता के लिए समर्पित किया। दूसरा रोटरी मोक्षरथ शीघ्र ही सडक़ों पर उतारने की घोषणा की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए लुणावत ने कहा कि सेवा गुमनाम होनी चाहिए तभी सेवा का सच्चा अर्थ सार्थक हो पाएगा। सेवा करने वाला एंव सेवा पाने वाला दोनों ही एक दूसरे से अनजान होंगे तभी सेवा के प्रतिफल दोनों को प्राप्त होगा। उन्होनें कहा कि सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के अतिरिक्त अन्य किसी भी वर्ग के निर्धनों की ओर ध्यान नहीं जाता है।
रोटरी मोक्ष रथ ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ. अनिल कोठारी ने कहा कि श्रेष्ठ प्रोजेक्ट के लिए दान स्वत:मिल जाता है। दोनों रोटरी मोर्चरी बॉक्स जनता के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे, सिर्फ उनके टेम्पो भाड़ा व बॉक्स के रखरखाव का न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। यदि रोटरी मोक्षरथ की भांति कोरपस फण्ड बन जाता है तो यह न्यूनतम शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
शीघ्र दौड़ेगा दूसरा रोटरी मोक्षरथ- डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि प्रथम रोटरी मोक्षरथ के सफल संचालन के बाद शहर में अनेक ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है कि एक ही समय में सभी स्थानों पर रोटरी मोक्षरथ भेजना संभव नहीं हो पाता है इसलिए क्लब व ट्रस्ट ने शहर में दूसरा रोटरी मोक्षरथ उतारने का निर्णय लिया,जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेगा। इस अवसर पर क्लब की ओर से रोटरी मोक्षरथ के ट्रस्टीगणों बी.एच.बाफना,प्रदीप बापना,मुकेश मोदी, सुभाष सिंघवी, रमेश सिंघवी, महेन्द्र टाया, डॅा. अनिल कोठारी, वीरेन्द्र सिरोया का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। दूसरे रोटरी मोक्षरथ के लिए दानदाता मांगीलाल लुणावत, श्रीमती सुरजीत कौर छाबड़ा, हेमन्त छाजेड़, मानिक नाहर, जे. के. टायर के अनिल मिश्रा का उपारना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मोक्षरथ के लिए एल्यूमिनियम की अर्थी भेंट करने वाले राहुल राजमाली को भी सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शहर की परिधि में रोटरी हॉस्पीटल खोला जाएगा ताकि अधिकाधिक निर्धनों की सेवा की जा सकें। सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि 29 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व एंव 5 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। डी. पी. धाकड़ ने बताया कि 30 अगस्त को रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में प्रात:9 से 12 बजे तक विद्यालय स्तरीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के 30 से अधिक विद्यालय भाग लेंगे। समारोह को सहायक प्रांतपाल नक्षत्र तलेसरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सहायक प्रांतपाल निधि सक्सेना, रोटरी क्लब मेवाड़ के सचिव सुरेश जैन, रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष आशीष बांठिया, सचिव राहुल भटनागर सहित अनेक अतिथि व गणमान्य नगारिक उपस्थित थे। राजेन्द्र चौहान ने ईश वंदना प्रस्तुत की। बी. एच. बाफना ने धन्यवाद दिया।