जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू
फतहनगर. श्रावण मास के दौरान यहां के द्वारिकाधीश मंदिर एवं अखाड़ा मंदिर में चल रहे हिण्डोलना मनोरथ शुक्रवार को सम्पन्न हो गए। अंतिम दिन कजलिया तीज पर द्वारिकाधीश मंदिर में गर्भगृह के बाहर काली पिछवई के बीच ठाकुरजी को नवनीत प्रियाजी के संग सज्जित कर विराजित किया गया।
ठाकुरजी को काले परिधान एवं स्वर्ण श्रृंगार धराया गए। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल ने मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही अपनी सेवा अर्पित की। दर्शनों के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। शयन तक कपाट खुले रहे। शयन से पहले महा आरती की गई। प्रसाद वितरण हुआ तथा इस आयोजन को विराम दिया गया। मंदिर में अगला भव्य आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होगा। इस दिन मध्य रात्रि को प्रभु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इधर नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। विद्या निकेतन उ.मा.वि. में कृष्ण बनो झांकी आयोजन भी होगा। मटकी फोड़ समेत कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण होगा।