Udaipur. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक व्यास ने कहा कि आंखों में एलर्जी से आंखों का लाल होना, कंकर सी चुभन आदि एलर्जी के कारक है, इस तरह की समस्या मे डाक्टर की सलाह के बिना इलाज नही करना चाहिए।
एलर्जी के कारण बताते हुए डॉ. आलोक ने बताया कि यह बीमारी संपर्क से होती हैं रोगी के संपर्क में आने पर हृयूमिडीटी से यह रोग फैलता हैं। इसमें एक आँख में एलर्जी का ज्यादा असर होता हैं, आँख लाल हो जाती हैं तथा ब्लड स्क्रेचेस हो जाते हैं।
वे कल लायंस क्लब उदयपुर द्वारा लायन्स सेवा सदन में आयोजित बैठक मेे मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। इस बीच उन्होनें अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस वर्ष के लिए दिये गये फोलो यूअर ड्रीम को समझाते हुए कहा कि अगर किसी स्वप्र को तारिख के साथ जोड दिया जाये तो लक्ष्य बन जाता हैं,लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ो मे बाँट दे तो योंजना बन जाती हैं और जब योजना पर क्रिया की जाये तो वह स्वप्र साकार हो जाता हैं। डॉ. व्यास ने आई ट्रीटमेन्ट में एडवांस टेक्रोलॉजी के बारे मे बताते हुए कहा कि अब टेक्नॉलाजी काफी बढ गई हैं पहले आँखों के ऑपरेशन के लिए 12 से 13 मी.मी. का बडा चीरा लगाया जाता था तथा घोड़े के बाल से भी टांके लगाये जाते थे लेकिन अब टेक्रॉलोजी के बढने से चीरा भी 1.8 मी.मी. का लगाया जा कर ईलाज संभव हैं।
बैठक में लायंस क्लब उदयपुर के अध्यक्ष एन.एन. अग्रवाल ने जोन चेयरमेन भगवत खमेसरा को लायंस क्लब द्वारा नये सत्र में अब तक किये गये कार्याे का ब्यौरा दिया। मुख्य अतिथि जोन चेयरमेन लॉयन भगवत खमेसरा ने कहा कि डिस्ट्रिक की एक मात्र क्लब है, जिसमें लॉयननेस दिखता हैं,इस क्लब से अन्य सभी क्लब सीखते हैं। उन्होंने बैठको में लायंस सदस्यों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उपस्थिति को बढ़ाने के लिए पदाधिकारी सदस्यो को दिशा निर्देश दे एवं उपस्थिति को सुनिश्चित करे। डॅा. आलोक व्यास ने बदलते मौसम में आंखों की देखभाल, नेत्रदान करने की प्रेरणा, आँखों की एलर्जी, आई लू के कारण एवं उसके निदान पर प्रभावी मार्गदर्शन दिया। अध्यक्षता एन. एन. अग्रवाल ने की तथा संचालन क्लब सचिव रविन्द्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मे ध्वज वंदना निर्मला कोठारी ने की।