Udaipur. हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन एचबीओ (राजस्थान) और ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन आईबा के तत्वावधान में इंटरनेशनल वर्कशॉप रविवार से उदियापोल स्थित होटल नारायणी में शुरू हुई।
इससे पहले शनिवार को हुए सेमीनार में स्वीतडन के ओएमसी ग्रुप की इंटरनेशनल ट्रेनर ईमा एक्मन ने लेटेस्ट तरीकों से ब्राइडल हेयर स्टाइल, हेयर बाईनाइट, क्रिएटिव कट, कलर व स्टाईल का डेमो दिया। ईमा वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं और इन्होंने कई मेडल भी जीते हैं। मुख्य अतिथि आईबा की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता चौहान ने ब्राईडल मेकअप का डेमो दिया। तथा कलर एसेन्स एचडी मेकअप की जानकारी दी। ओजोन कम्पनी के हेयर हेड टेक्नीशियन सपना मागो व राजस्थान की टेक्नीशियन पुनीता शर्मा ने फेस मास्क का डेमो दिया।
कार्यक्रम मे श्रीलंका में आयोजित ब्रांच सर्टिफिकेट ट्रेनिंग के सदस्य अशोक पालीवाल, श्वेताशा पालीवाल, पुष्कर सेन, कमलेश सेन व अनिल सेन को ईमा ने इन्टरनेशनल ब्रोंच सर्टिफिकेट दिए। शहर की लगभग 100 ब्यूटीशियन ने हेयर स्टाईल तकनीक को खूब सराहा। इस अवसर पर एचबीओ के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, लेकसिटी ब्यूटी क्लब की अध्यक्ष मंजू शर्मा, आशा पालीवाल, संजय शर्मा, राजेन्द्र सेन, कृष्णा राठौड़ एवं गोवर्धन सेन, हरीश सेन उपस्थित थे।