udaipur. अब तक थर्मोवेयर,फर्नीचर एंव पेन उत्पादों में अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी सेलो कम्पनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक उत्पादों के तहत होम एप्लायंसेस क्षेत्र में प्रवेश कर जनता के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादों की श्रृखंला आज चित्रकूटनगर स्थित भैरवगढ़ रिसोर्ट में आयोजित एक समारोह में कम्पनी के अधिकारियों ने जारी की। सेलो ने एवरेस्ट डिस्ट्रिब्यूटर को अपना अधिकृत वितरक बनाया है।
एवरेस्ट डिस्ट्रिब्यूटर्स के मुकेश जैन ने बताया कि कंपनी किचन कलेक्शन के इस प्रकार के गुणवत्ता युक्त उत्पाद बाजार में लायी है जिन पर विश्वास के साथ गृहणियां अपना खाना पका सकती है। जिसमें 2 साल की वारंटी वाला राईस कूकर, तीन प्रकार के इन्डक्शन कूकर के साथ कुकिंग पॉट मुफ्त दिया जा रहा है, विभिन्न प्रकार के 1.2 लीटर से लेकर 1.8 लीटर तक के ब्रेवरेज, दो प्रकार के पॉप टोस्टर, विभिन्न डिजाईन के सेन्डविच मेकर, हेण्ड ब्लेंडर, मिक्सर ग्राईन्डर जैसे उत्पाद शामिल है।
कम्पनी के अधिकारियों महाप्रबन्धक अंकित रांका ने बताया कि सेलो कंपनी का सालाना टर्न आवर 12 करोड़ का है और कम्पनी अगले वित्तिय वर्ष 2014-15 में इस इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी इस उत्पाद के लिए अब तक देश में हरियाणा,गुजरात, महाराष्ट्र तथ राजस्थानके उदयपुर में संभागीय स्तर पर वितरक नियुक्त कर चुकी है जबकि शीघ ही जोधपुर, जयपुर बड़ौदा क्षेत्र में वितरक निुयक्त कर अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करेगी।
महाप्रबन्धक (सेल्स) सुभाष दुबे ने बताया कि कम्पनी इस क्षेत्र में शुरूआत में कीचन कलेक्शन बाजार में लायी है। धीरे-धीरे बाद में हर क्षेत्र का इलेक्ट्रिक उत्पाद बाजार में लाकर इलेक्ट्रिक बाजार में भी अन्य क्षेत्र की भांति शीघ्र ही अपना वर्चस्व कायम करेगी। उन्होनें बताया कि डेढ़ वर्ष की रिसर्च के बाद कंपनी ने देश में 5000 करोड़ के होम एम्पलांयसेस वाले कारोबार के इस प्रोजेक्ट में प्रवेश किया। उन्होनें बताया कि कंपनी के प्रबन्ध निदेशक गौरव राठौड़ का मानना है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट की शुरूआत 20 उत्पादों के साथ की है लेकिन दिसंबर अंत तक इसकी संख्या बढकर 40 तक पहुंचा दी जाएगी। इस अवसर पर शहर के अनेक होलसेल व रिटेलर व्यवसायी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिन्हें कम्पनी के अधिकारियों ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता से अवगत कराया।