फतहनगर. मावली तहसील के बडग़ांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर ताला जड़ आक्रोश व्यकत किया। फाटक के बाहर ग्रामीणों का बच्चों ने भी साथ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में पिछले 2 वर्षा से प्रधानाध्यापक का पद रिक्त पडा हुआ है।
दो वर्ष से ही अंग्रेजी विषय एवं १ वर्ष से सामाजिक विज्ञान का पद खाली चल रहा है। पदों की पूर्ति नहीं होने से 130 बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। एक शिक्षक को मावली प्रतिनियुकित पर लगा रखा है जिसका भी ग्रामीणों ने विरोध किया। विद्यालय विकास समिति उपाध्यक्ष माधवलाल जाट ने बताया कि जब तक रिकत पदों को नहीं भरा जाता तब तक स्कूल की फाटक का ताला नहीं खोला जाएगा।
पहले भी लगा था ताला: शिक्षकों की कमी से जिले के आला अधिकारी भी वाकिफ हैं तथा इन दिनों हुई पदोन्नतियों के दौरान पदों को भरा जा सकता था लेकिन न जाने शिक्षा विभाग की ऐसी कया मजबूरी रही कि इस गांव में बच्चे शिक्षकों के लिए तरसते रह गए। ऐसा भी नहीं है कि गांव के लोगों ने पहली मर्तबा इसे उजागर किया हो। ग्रामीण ६ माह पूर्व भी स्कूल की फाटक के ताले लगा कर अपना आक्रोश जता चुके हैं। तब नायब तहसीलदार गोवद्र्धनसिंह झाला ने ग्रामीणों को रिकत पदों को भरने की कार्रवाई का आश्वासन दिया था। फाटक के बाहर माघवलाल जाट, मांगीलाल जाट, हीरालाल सपेडिया, भेरूलाल प्रजापत, लक्ष्मीलाल जाट,शंकरलाल जाट, परसराम जाट, भगवानलाल मंडोवरा, फतहलाल गाडरी, तेजा गाडरी, गोवद्र्धनलाल माली, रतनलाल प्रजापत, पृथ्वीराज गमेती आदि कई अभिभावक एंव ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो: १ मावली तहसील के बडग़ांव स्थित रा.मा.वि. की फाटक के बाहर ताला जडक़र आक्रोश व्यकत करते ग्रामीण एवं जमा स्कूली बच्चे। फोटो: राहुल चावड़ा