विद्यापीठ में केट कोर्स का शुभारम्भ
Udaipur. यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के. एस. मोगरा ने कहा कि विद्यापीठ समाज के लिए योग्य छात्र तैयार करे। उद्योगों को जितने छात्रों की आवश्यकता है उनके हिसाब से योग्य फैकल्टी तैयार कर हमें सौंपे। छात्र बेसिक जानकारी तथा स्पेशियलाइजेशन पर ही ध्यान दे।
वे बुधवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के श्रमजीवी महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग में बुधवार को द इंस्टी ट्यूट आफ कोस्ट एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया के अन्तर्गत एक वर्षीय कोस्ट एकाउन्टिंग (केट कोर्स) के शुभारम्भ अवसर पर हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस. एस सारंगदेवोत ने की। विशिष्ट अतिथि एन. के. सोनी थे। कोर्स संयोजक डॉ. अनिता शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि यह कोर्स को करने के बाद छात्रों को रोजगार के अवसर बढ जायेंगे। कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि छात्र शोध, रिसर्च पेपर पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें तथा हम समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योग्य छात्र दे सकेंगे।
डीन कॉमर्स डॉ. सी. पी. अगवाल ने बताया कि एक वर्षीय केट कोर्स में छात्रों को एकाउन्टिंग की विभिन्न बारिकियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही बेसिक जानकारी कम्प्यूटर की प्रायोगिक जानकारी भी दी जाएगी। संचालन डॉ. प्रीति अग्रवाल ने किया। धन्यवाद अंकित ने किया। इस कोर्स में 56 छात्र हिस्सा ले रहे है।