रोटरी हेरिटेज ने पूर्व संध्या पर किया शिक्षकों का सम्मान
2 शिक्षक व 22 शिक्षिकाएं सम्मानित
Udaipur. रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित होटल एमबियंस में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्राईमरी शिक्षा व उच्च माध्यमिक शिक्षा के 2 शिक्षक व 22 शिक्षिकाओं को सम्मा्नित किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के पूर्व उप कुलपति डॉ. बी. पी. भटनागर व विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने शिक्षकों-शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह,श्रीफल एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॅा. भटनागर ने कहा कि शिक्षक अपने आप में एक संस्थाग है। उसे समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बोध रहता है और वह अपने कर्तव्य के अनुरूप ही कार्य करता है। यदि शिक्षक शिक्षा को व्यवसाय न मानकर जुनून के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा तो निश्चित रूप से समाज की दशा एंव दिशा बदलेगी। विशिष्टन अतिथि निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब ने प्राईमरी शिक्षकों का सम्मानित कर उन्हें एक नई उर्जा प्रदान की है। बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा देना सर्वाधिक कठिन कार्य है क्योंकि यह जीवन की वो पहली सीढ़ी है जहां बच्चा सही तरीके से चढऩा सीख गया तो जीवन में कहीं असफलता नहीं देखेगा।
सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना ने कहा कि शिक्षक समाज की धूरी है जो हर पल एक नई सोच प्रदान करता है। शिक्षक दिवस पर समाज की अग्रिम पंक्ति में गिने जाने वाले शिक्षकों का सम्मान करना रोटरी की परम्परा रही है। शिक्षकों का सम्मान कर हम स्वंय अपने संस्कारों को सम्मानित करते है।
ये शिक्षक हुए सम्मानित- रोटरी क्लब हरिटेज ने आज प्राईमरी व उच्च माध्यमिक शिक्षा के 12-12 शिक्षक-शिक्षिकाओं पूनम मोदी,रमा संचेती,सीमा सेठी,संगीता शर्मा,मीता कुंदर, डिम्पल लोढ़ा,रेणु भटनागर,अनुपमा शक्तावत,गगन रांका,लतिका नेलसन, श्वेता लिंजारा, निर्मला सल्दाना,गजेन्द्र शर्मा,डॅा.ताहिरा राज,शेहरे बानू खक्कड़,बोनी डेलेमोस,शालिनी बोहरा, अंजली खाब्या,पूर्णिमा गांगुली,संगीता शर्मा,धु्रपद सिंह,फराह हाकिम,जगदीशचन्द्र पालीवाल व अंबा कश्यप को सम्मानित किया गया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया ने अतिथियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब ने पहली बार प्राईमरी शिक्षा के शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। सचिव राहुल भटनागर ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समन्वयक सेवा प्रोजेक्ट निदेशक मनु बंसल थे जबकि संचालन डॉ. दीपक शर्मा व शैलेन्द्र सोमानी ने किया। कार्यक्रम में अनुभव लाडिया,संजीव जोधावत सहित अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।